उरी अटैक तो आपको याद ही होगा जी हाँ 18 सितंबर 2016 का वो दिन जब कश्मीर में जब आतंकियों ने हमारे देश के 19 जवानो पर गोलिया चलाई थी. उस दौरान वे सभी सो रहे थे इसके बाद पुरे देश में क्रोध की भावना उत्पन्न हुई थी. इसके बाद भारतीय जवानो ने भी सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया था इसकी कहानी अब उरी फिल्म में दिखाई गयी है.
इसमें परेश रावल विक्की कौशल पर यामी गौतम ने अहम भूमिका निभाई है इस फिल्म में उस सच्चाई को दिखाया गया है. जिसे हमारे जवानो ने कश्मीर में झेला है ये फिल्म अपने 5 दमदार डायलोक के साथ बहुत जल्द आने वाली है इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है.
थोड़े दिन पहले उरी का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे लोगो ने काफी सराहा है इसके साथ ही पुरे बॉलीवुड के साथ साथ देश की जनता ने इसपर अपनी राय भी दी है इसके फेमस डायलोक हमने नीचे दिए है.
डयलॉग 1:
डयलॉग 2:
डयलॉग 3:
डयलॉग 4:
डयलॉग 5:
डयलॉग 6:
डयलॉग 7:
इस तरह के और भी इसमें कई ऐसे धांसू डायलोक है जो लोगो के दिल में देश भक्ति की ज्वाला को और भी ज्यादा बढ़ा रहे है. इस ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई उस मंजर को याद करने लगा जब हमारे देश के उन 19 निह्थे जवानो पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थी.
News Source: Zeenews