हमारे देश में इस वक़्त सरकार ने जितनी भी बड़ी मुहीम छेड़ रखी हैं, स्वच्छ भारत अभियान उनमे से एक है| और यह देखना संतोषजनक है कि इसका व्यापक असर भी हुआ है और अनगिनत जानी मानी शख्सियतों से लेकर आम आदमी ने इसमें सहयोग किया है| लेकिन, फिर भी जब तक हमारी फितरत नहीं बदलेगी और हम दिल से देश को साफ़ रखने की तरफ काम नहीं करेंगे, ऐसा कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता|
हमारे देश में सबसे साफ़ सुथरी जगहों में से एक गोवा है| आप समझ सकते हैं कि वहाँ की खूबसूरती और स्वच्छता ही है जो लोगों को दुनिया के हर कोने से वहां खींचती है| लेकिन वहां ऐसी व्यवस्था के पीछे है हर एक आदमी की अपने राज्य को साफ़ रखने की कोशिश| और इसका एक उदाहरण देखने को मिला जब टूरिस्टों ने वहां गन्दगी फ़ैलाने की कोशिश की|
टूरिस्ट बस से किसी ने सड़क पर फेंक दी पानी की खाली बोतल, आगे जो हुआ हर जगह होना चाहिए
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टूरिस्ट बस में किसी दूसरे राज्य से लोग गोवा घूमने पहुंचे हैं| लेकिन चलती बस से ही किसी यात्री ने एक पानी की खाली बोतल सड़क पर फेंक दी| और फिर गोवा का एक शख्स इस हरकत से इतना नाराज हुआ कि वह सब यात्रियों को सबक सीखाने पर उतारू हो गया|
इस शख्स ने बस के पास जाकर जिसने बोतल फेंकी थी उसे बाहर आने को कहा| इस पर बस से कुछ लोग बाहर आते हैं और उस शख्स से पूछते हैं कि मामला क्या है| फिर वह शख्स उन्हें बोतल सड़क पर फेंके जाने के बारे में बताता है और उन्हें बोतल उठाने को कहता है| हलकी सी बहस के बाद एक औरत बस से निकल कर बोतल उठाकर इस आदमी से माफ़ी मांगती है|
See what happened when a tourist bus passenger throws an empty water bottle in a street of Goa..😊
Well done brother…👏👏#SwachhBharat pic.twitter.com/9alOZMnaZa
— Sanjib Ghosh🔥সঞ্জীব (@sampadscales) April 19, 2018
अब बोतल चाहे जिसने भी फेंकी हो, लेकिन उस महिला ने उसे उठाकर और माफ़ी मांगकर समझदारी से काम लिया| और जो उस शख्स ने किया वो भी जरूरी है यदि आप चाहते हैं कि आपका वातावरण साफ़ सुथरा रहे| और जिस वक़्त हर एक हिन्दुस्तानी ऐसा सोचने और करने लग जाए, तो फिर स्वच्छ भारत का सपना सच हो जाएगा!