कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने को हैं और राजनीतिक पार्टियों में इसको लेकर हडबडाहट साफ़ देखी जा सकती है| और खासकर कांग्रेस लोगों को अपनी तरफ खींचने में कुछ ज्यादा जल्दबाजी में नजर आ रही है!
राहुल गाँधी अपने कर्नाटक दौरे पर हैं और पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार करते नज़र आ रहे हैं| लेकिन इसी बीच वहां कुछ ऐसा हुआ है जो शायद उनकी और उनकी पार्टी के लिए ठीक साबित न हो|
राहुल गाँधी की रैली में पैसे बंटने के आरोप, फोटोज हुए वायरल!
राहुल गाँधी ने कर्नाटक दौरे की शुरुआत भी रोड शो से की, और फिर हमेशा की तरह मंदिर जाकर पूजा अर्चना की| इस से पहले राहुल गुजरात चुनावों में भी कई मंदिरों में गये और वहां की मीडिया में काफी चर्चा रहे थे| लेकिन शायद इस राज्य में राहुल का ये पैंतरा काम करता नहीं दिखाई दे रहा है, और उन्हें सिर्फ लोगों का विरोध ही झेलना पड़ रहा है!
राहुल की कोप्पल रैली के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमे कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों में पैसे बांटते नजर आ रहे हैं! विडियो और फोटोज में देखा जा सकता है कि जनता में पैसे बंट रहे हैं!
Money distributed at Congress president Rahul Gandhi's rally in Koppal, Karnataka pic.twitter.com/Fy6QcL6nLK
— TIMES NOW (@TimesNow) February 11, 2018
लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि ये पैसे पंडाल में काम करने वाले लोगों को दिए जा रहे थे| पार्टी की तरफ से दी गयी सफाई में कहा गया कि ये लोग पंडाल में पानी पहुंचाने जैसे काम करने वाले लोग थे| वहीँ दूसरी तरफ बाकी पार्टियों ने आरोप लगाए कि रैली में शामिल होने के लिए लोगों में पैसे बांटे गये!
फिर लोगों ने राहुल गाँधी को दिखाए काले झंडे!
हालांकि राहुल की कोप्पल रैली को भव्य बनाने के लिए काफी कोशिशें की गयीं, लेकिन फिर भी उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ा| स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गयी जब रैली के बीच में ही लोगों ने राहुल को काले झंडे दिखाए!
विडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने राहुल की बस को घेर लिया और काले झंडे दिखाकर विरोध दर्शाया| आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष एक ख़ास बस में कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के साथ ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा कर रहे हैं|
देखे सारी घटना: