क्योंकि 2019 के आम चुनावों में अब ज्यादा वक़्त नहीं है, हर राजनीतिक पार्टी और नेता इस कोशिश में हैं कि लोगों में अपनी पैठ बनाई जाए| और ऐसा करने के लिए जनता को विश्वास में लेना बेहद जरूरी है, और उसके लिए पहला कदम वायदे करना ही हो सकता है| और आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूती दिलाने की खातिर आजकल राहुल गाँधी भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं|
जैसा की आप जानते हैं राहुल गाँधी अमेठी से सांसद हैं और काफी समय से इसी जगह से उनका सम्बन्ध है| और अब वे अमेठी के लोगों के बीच जाकर उनसे कुछ वायदे कर रहे हैं, और हाल ही में उन्होंने वहाँ शिक्षा को लेकर अपनी चिंता और रणनीति जाहिर की|
शिक्षा के क्षेत्र में कैलिफ़ोर्निया और सिंगापुर जैसा नाम लिया जाएगा अमेठी का: राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए अमेठी में शिक्षा के स्तर को बढाने का अपना दृष्टिकोण लोगों के सामने रखीं| उन्होंने दावा करते हुए कहा की आज से 10-15 साल बाद अमेठी का नाम वैसे लिया जाएगा जैसे अभी कलिफोर्निया और सिंगापुर का लिया जाता है| उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेठी एक दिन दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनेगा और ऐसा होने से कोई नहीं रोक सकता|
लेकिन इन दावों के साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सता पक्ष पर भी हमला बोला| उन्होंने अपने भाषण के बीच ‘वो’ और ‘उन्हें’ जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल किया| राहुल के मुताबिक़ ‘ये’ उन्हें रोकने की जितनी मर्जी कोशिश कर लें, वे रुकेंगे नहीं| ‘वे’ चाहे तो उनसे IIT छीन लें या कुछ भी कर लें, लेकिन वे अमेठी की तस्वीर बदल कर रहेंगे|
और इसके साथ ही भीड़ से राहुल गाँधी के समर्थन में जोरदार नारे लगते हैं, जो एहसास दिलाते हैं की राहुल ने जो कहा वो करके ही दिखाने वाले हैं| लेकिन, वह समय जिसकी राहुल ने बात की है अब दूर नहीं है| कुछ ही समय में सबके सामने साफ़ हो जाएगा कि खुद को युवाओं के नेता कहने वाले राहुल लोगों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं!
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi says 'After 10-15 years when people mention Singapore and California, they will also mention Amethi in the same breath' (17.4.18)
Posted by Asian News International (ANI) on 17 ಏಪ್ರಿಲ್ 2018